24 घंटे में 2 मर्डर से दहली दिल्ली, कहीं रॉड तो कहीं गोली मार उतारा मौत के घाट | Samwaad

24 घंटे में 2 मर्डर से दहली दिल्ली, कहीं रॉड तो कहीं गोली मार उतारा मौत के घाट | Samwaad

एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर दिल्ली पुलिस के पूर्व डीसीपी एल.एन. राव हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2 मर्डर की वारदात ने सनसनी मचाकर रख दी. पहली घटना गुरुवार रात दिल्ली के डाबरी इलाके की है, जहां पर एक बिल्डर की पत्नी को एक शख्स ने गोली मारी और उसके बाद खुदकुशी कर ली. जबकि, दूसरी घटना मालवीय नगर की है. यहां पर कॉलेज स्टूडेंट के ऊपर रॉड से हमला कर उसकी हत्या की गई. उसके बाद हमलावर फरार हो गया. सवाल उठता है कि दिल्ली में इस तरह वारदातों को कैसे अंजाम दिया जा रहा है? आइये पूरी चर्चा राजेश कुमार के साथ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर सुनते हैं.

00:00/01:51